Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यमुना जी में ही डूबेगी आप-दा वालों की लुटिया : मोदी

दिल्ली चुनाव : पीएम का केजरीवाल पर तीखा प्रहार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (एजेंसी)

यमुना में ‘जहर’ मिलाए जाने के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में अपनी हार के डर से ‘आप-दा वाले’ हताश हो गये हैं। करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ऐसा ‘पाप’ किया है जिसे हरियाणा और देश के लोग नहीं भूलेंगे। केजरीवाल की टिप्पणी को भारतीय संस्कारों का अपमान करार देते हुए मोदी ने कहा, ‘ऐसी ओछी बातें करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखाएगी। इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना जी में ही डूबेगी।’

Advertisement

आप नेताओं की तुलना सीरियल किलर ‘चार्ल्स शोभराज’ से की, जो लोगों को ठगने के लिए कुख्यात था। उन्होंने कहा, ‘शीश महल बनाने वाले और हजारों करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन को लूटने वाले लोग कभी गरीबों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते। यही कारण है कि वे दिल्ली में झूठ फैला रहे हैं।

ये आप-दा वाले इतनी मासूमियत से झूठ बोलते हैं कि लोग फंस जाते हैं।’

कांग्रेस और आप पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल, फिर भी वही जाम, गंदगी, टूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, जलभराव और वही प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला।

Advertisement
×