Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

AAP का दावा- ईसी की टीम तलाशी के लिए CM भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास पहुंची, ‘नकदी' बांटे जाने के बारे में मिली शिकायत

भाजपा दिल्ली में खुलेआम पैसे बांट रही: मान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा)

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम तलाशी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस आवास पर पहुंची है। आप ने एक बयान में कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम परिसर की तलाशी लेने के लिए मान के कपूरथला हाउस में मौजूद है।

Advertisement

यहां कॉपरनिकस मार्ग पर स्थित कपूरथला हाउस के बाहर एक अधिकारी ने बताया कि वहां से ‘‘नकदी'' बांटे जाने के बारे में एक शिकायत मिली है। टीम तलाशी करने के लिए अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है। इस बीच, मान ने कहा कि भाजपा दिल्ली में खुलेआम पैसे बांट रही, लेकिन ईसी को यह नहीं दिख रहा और अधिकारी मेरे आवास पर छापा मारने पहुंच गए।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस, भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘छापा'' मारने के लिए (अधिकारियों की) एक टीम पहुंची है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग खुलेआम पैसे, जूते, चप्पल और बेडशीट बांट रहे हैं लेकिन पुलिस को यह नहीं दिख रहा और जनता द्वारा चुने गए एक मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘छापा'' मारने पहुंच गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और उड़न दस्ते की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के कर्मी साथ में हैं।

पंजाब सरकार का स्टिकर और राज्य के पंजीकरण नंबर वाला एक निजी वाहन दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त किये जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है। पंजाब भवन के पास खड़ी गाड़ी से शराब, नकदी और आप की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।

Advertisement
×