Aamir Meet President : राष्ट्रपति भवन पहुंचे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान, द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली, 24 जून (भाषा)
Aamir Khan Meet President : प्रख्यात फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान ने मंगलवार को भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स' पर बैठक की एक तस्वीर पोस्ट की।
इसमें कहा गया, “प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।” इससे पहले दिन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। बता दें कि, फिल्म में अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।
'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' का निर्देशन किया था। फिल्म में 10 न्यूरोडायवर्जेंट कलाकार हैं, जिनके नाम अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर हैं।
Acclaimed filmmaker and actor Shri Aamir Khan called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Jx6QV7OFYj
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 24, 2025
फिल्म में खान न्यूरोडाइवर्जेंट लोगों की एक टीम के बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। यह 2018 की स्पेनिश स्पोर्ट्स-ड्रामा 'कैंपियोन्स' की रीमेक है। फिल्म का सह-निर्माण खान, अपर्णा पुरोहित, बी श्रीनिवास राव और रवि भागचंदका ने किया है।