ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Aamir Khan ने सलमान को बताया बेहतर अभिनेता, कहा- उनके भावनात्मक दृश्य बेहतरीन

नमाज को लेकर तैयारियों पर एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Aamir Khan : सुपरस्टार आमिर खान ने बड़े पर्दे पर अपने समकालीन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भावनात्मक दृश्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक बेहतर अभिनेता हैं। दोनों अभिनेताओं ने रविवार को सलमान की नवीनतम फिल्म "सिकंदर" की रिलीज से पहले एक प्रचार वीडियो के लिए मिलकर काम किया।

Advertisement

फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने इससे पहले 2008 की आमिर अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म "गजनी" को निर्देशित किया था। यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में अभिनेताओं ने मुरुगादॉस से विभिन्न मापदंडों के आधार पर उनका मूल्यांकन करने को कहा। सलमान खान ने फिल्म निर्माता से पूछा, "कौन बेहतर अभिनेता है? कौन अधिक मेहनती है? कौन अधिक ईमानदार है?" इस पर आमिर ने कहा, "सारी उबाऊ बातें।"

फिल्म निर्माता के झिझकने पर आमिर ने कहा कि सर, अभिनेता भी बेहतर हैं। क्या आपने ‘दबंग' देखी है?'' मुरुगादॉस ने कहा कि सलमान ने बेहतरीन अभिनय किया, खासकर उस दृश्य में जहां सुपरस्टार को रोना था। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने यह काम ग्लिसरीन के बिना किया।''आमिर ने निर्देशक की बात दोहराते हुए कहा, ‘‘मैंने देखा है... उनके भावनात्मक दृश्य बेहतरीन हैं।''

Advertisement
Tags :
Bollywood actor Salman KhanBollywood NewsDainik Tribune newsFilm SikandarHindi Newslatest newsSuperstar Aamir Khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज