ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Aamir khan : ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' की हुई घोषणा, दिखाई जाएंगी ये बेहतरीन फिल्में; हो जाएं तैयार

इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय सिनेमा में आमिर के योगदान का सम्मान करना है
Advertisement

नई दिल्ली, 9 मार्च (भाषा)

अभिनेता आमिर खान और दिग्गज गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने रविवार को ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम के एक विशेष फिल्म महोत्सव की घोषणा की। इसमें आमिर की कुछ बेहतरीन फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।

Advertisement

इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय सिनेमा में आमिर के योगदान का सम्मान करना है। फिल्म महोत्सव आमिर के 60वें जन्मदिन यानि 14 मार्च को शुरू होगा और देश भर के पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में 27 मार्च तक जारी रहेगा। ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' फिल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्में हैं, ‘दंगल', ‘3 इडियट्स', ‘लगान', ‘हम हैं राही प्यार के', ‘राजा हिंदुस्तानी', ‘गजनी', ‘अकेले हम अकेले तुम', ‘अंदाज अपना अपना', ‘पीके', ‘धूम 3', ‘रंग दे बसंती', ‘गुलाम', ‘कयामत से कयामत तक', ‘सीक्रेट सुपरस्टार', ‘लाल सिंह चड्ढा', ‘तारे जमीन पर', ‘सरफरोश', ‘जो जीता वही सिकंदर', ‘तलाश', ‘फना', ‘दिल चाहता है' और ‘दिल'।

अख्तर ने कहा कि पिछले तीन दशकों में आमिर ने जिन फिल्मों में काम किया है, वो सिर्फ वहीं कर सकते थे। उन्होंने कार्यक्रम में कहा, “आमिर ने आशुतोष (‘लगान') के साथ एक फिल्म की, जिसके साथ उनकी पहले एक फ्लॉप फिल्म थी। एक नए निर्देशक फरहान, आपके पास तीन हीरो वाली फिल्म (‘दिल चाहता है') लेकर आए और आपने वह कर दी।

कौन ‘दंगल' कर सकता था। एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति की भूमिका जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है। सभी अभिनेता उन निर्देशकों की फिल्मों में काम करते हैं जिन्होंने हिट फिल्में दी हैं। आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता।”आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर' है, जो उनकी 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर' का सीक्वल है।

Advertisement
Tags :
Aamir's 60th birthdayActor Aamir KhanBollywood NewsDainik Tribune newsHindi NewsJaved Akhtarlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज