मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तरतारन में 85 किलो हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

आईएसआई के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
Advertisement

चंडीगढ़, 16 मई (एजेंसी)

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने आईएसआई नियंत्रित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते तरनतारन में एक युवक को 85 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से बताया, ‘तरनतारन पुलिस ने आईएसआई नियंत्रित पाकिस्तान आधारित मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इसे ब्रिटेन में रहने वाले तस्कर लाली द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसके सहयोगी अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को गिरफ्तार किया गया है, जो अमृतसर ग्रामीण के भिट्टेवड गांव का निवासी है।’ डीजीपी यादव ने कहा कि अमरजोत सीमा पार से आने वाले नशे के जखीरे को प्राप्त करता था और उसे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाता था। वहीं, एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने योजनाबद्ध अभियान चलाकर तरनतारन के झबाल रोड के पास आरोपी को जोता संधू काे काबू करके उसके एक्टिवा से पांच किलो हेराइन बरामद की। इसके बाद उसकी निशानदेही पर दो जगह से 40-40 किलो की खेप बरामद की गयी।

Advertisement

Advertisement
Show comments