ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Youtube Self Surgery : पेट दर्द से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, यूट्यूब वीडियो देख कर डाली खुद की 'सर्जरी', लगाए 11 टांके

पेट दर्द होने पर युवक ने यूट्यूब देखकर खुद की सर्जरी की, डॉक्टरी हस्तक्षेप के बाद सेहत सुधरी
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

मथुरा (उप्र), 21 मार्च (भाषा)

Youtube Self Surgery : मथुरा-वृंदावन के एक युवक ने पेट दर्द होने पर यूट्यूब से सीखी गई तकनीक का उपयोग करके खुद सर्जरी करने का प्रयास किया लेकिन उसे अस्पताल की शरण लेनी पड़ी। अब कथित तौर पर वह ठीक हो रहा है।

Advertisement

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव निवासी राजा बाबू (32) ने मंगलवार को बाजार से खरीदे गए ‘सर्जिकल ब्लेड',‘स्टिच कॉर्ड' और सुइयों का उपयोग करके अपने पेट को काटा और सिल दिया था। बुधवार को जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसके भतीजे राहुल ने उसे वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया।

संयुक्त जिला अस्पताल चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था लेकिन वहां जाने के बजाए राजा बाबू अपने घर पहुंच गया। उसके भतीजे से सम्पर्क करने पर उसने युवक की हालत पहले से बेहतर बताई है। उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजा बाबू कुर्सी पर बैठा ताश खेल रहा था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय मौजूद ईएमओ (आपातकालीन चिकित्साधिकारी) डॉ. शशि रंजन ने उसका प्राथमिक उपचार कर आगरा के लिए रेफर कर दिया था, परंतु, वह वहां नहीं पहुंचा।

उसके भतीजे राहुल ने ‘पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया कि अस्पताल में चिकित्सक ने कहा था कि चूंकि उसने (चाचा ने) पेट की ऊपरी सतह पर ही चीरा लगाया था, उसके अंदर के अंग ठीक थे, इसलिए वह बच गया। राहुल के अनुसार डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परंतु, राजाबाबू आगरा जाने के बजाए घर आ गया।, जहां वह अब ठीक है। ड्रेसिंग के बाद घाव में भी सुधार है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsstomach painUP newsVrindavanVrindavan NewsYoutube Self Surgeryyoutube surgeryदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार