Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करनाल में एक बैंक खाते से पांच करोड़ का लेन-देन

साइबर ठगी का खुलासा 91 संदिग्ध शाखाएं पुलिस के निशाने पर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा पुलिस की साइबर शाखा ने करनाल स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा में खोले गए फर्जी करंट खाते का पर्दाफाश किया है। यह खाता संत नगर निवासी पुलकित भारद्वाज ने फल-सब्जी व्यापारी के नाम पर खोला था। खाते में सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपये दर्शाया गया था, लेकिन मात्र छह माह में 5.70 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन सामने आया। वर्तमान में खाते में केवल 3,377 रुपये शेष हैं। जांच में यह भी पाया गया कि खाते के लिए प्रस्तुत पता वास्तव में रिहायशी क्षेत्र का था और वहां किसी दुकान या गोदाम का अस्तित्व नहीं था।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इस खाते से जुड़ी अब तक 14 शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से एक हरियाणा से संबंधित है। यह खाता राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस ने पुलकित भारद्वाज सहित अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्यभर में 91 संदिग्ध बैंक शाखाओं की गतिविधियां भी पुलिस की निगरानी में हैं।

Advertisement

डिजिटल अरेस्ट : वाणिज्य मंत्रालय के पूर्व अफसर से ठगे 1.70 करोड़

नोएडा (एजेंसी) : नोएडा में साइबर अपराधियों ने वाणिज्य मंत्रालय के सेवानिवृत्त उपनिदेशक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को झूठे मुकदमे का डर दिखाकर एक करोड़ 70 लाख रुपए हड़प लिए। बताया गया कि श्रीवास्तव के पास एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और मामला मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने का नाटक किया। साथ ही धमकी दी कि उन्हें हथकड़ी लगाकर मुंबई ले जाया जाएगा। उम्र का हवाला देकर उनसे ‘डिजिटल पेशी’ करवाई गई। नकली अदालत और फर्जी जांच की आड़ में उनके बैंक खातों से एक करोड़ 70 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए।

एसबीआई में 21 करोड़ की डकैती

विजयपुरा : कर्नाटक के विजयपुरा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई की चडचन शाखा में धावा बोलकर 21 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली। वारदात के दौरान उन्होंने पिस्तौल और चाकू की नोक पर कर्मचारियों को बांधकर एक करोड़ रुपये नकद और लगभग 20 करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण अपने कब्जे में ले लिए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगी सुजुकी ईवा कार से भागे। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Advertisement
×