Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर LPG सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकराया टैंकर, आग लगने से सिलेंडरों में धमाका, एक की मौत

Gas Cylinder Explosion: सिलेंडर धमाकों के साथ एक बाद एक फटने लगे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Gas Cylinder Explosion: राजस्थान में जयपुर जिले के मौजमाबाद इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। पीटीआई फोटो
Advertisement

Gas Cylinder Explosion: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास मंगलवार रात टैंकर की टक्कर के बाद गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। इस घटना में 40 से ज्यादा सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसे में टैंकर का चालक जिंदा जल गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। जयपुर के जिलाधिकारी डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एक टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल और व्यवस्था का पालन करते हुए बचे हुए सभी सिलेंडर हटा दिए हैं।

Advertisement

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘इलाके के आसपास 42 सिलेंडरों के अवशेष या टुकड़े मिले। ये सभी फटे हुए सिलेंडर थे। 120 सिलेंडर सुरक्षित थे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम ने सभी सुरक्षा उपायों और इलाके को सैनिटाइज करने के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन्हें वहां से हटा दिया।''

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था। चालक खाना खाने गया था, तभी एक टैंकर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर के केबिन में आग लग गई और सिलेंडर ट्रक से बाहर बिखर गए। आग लगते ही इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। कुछ ही देर बाद सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। कुछ फटे सिलेंडरों के टुकड़े कई मीटर दूर पाए गए।

आग की लपटें और धमाके कई किलोमीटर दूर से दिखाई और सुनाई दे रहे थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राजमार्ग पर यातायात तुरंत रोक दिया गया। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। पुलिस उपाधीक्षक (दूदू) दीपक खंडेलवाल ने कहा, ‘‘घटना में टैंकर चालक जिंदा जल गया। एक अन्य व्यक्ति घायल है।''

उन्होंने कहा कि बाद में राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) का एक दस्ता राजमार्ग पर जांच के लिए वाहनों को रोक रहा था। रुकने से बचने के लिए टैंकर चालक ने अचानक अपनी लेन बदली तो वाहन अनियंत्रित हो गया और टक्कर हो गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में इसी राजमार्ग पर जयपुर के भांकरोटा के पास रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement
×