मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गायक बादशाह के क्लब में हुए विस्फोट मामले में गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार

आरोपी दीपक पंजाब के फरीदकोट का निवासी है और उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया
Advertisement

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले साल चंडीगढ़ के दो क्लब पर हुए बम हमले के सिलसिले में कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। इनमें से एक क्लब गायक बादशाह का है।

आरोपी दीपक पंजाब के फरीदकोट का निवासी है और उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। पिछले साल 27 नवंबर को चंडीगढ़ सेक्टर 26 में दो क्लब के बाहर दो विस्फोट हुए थे। इनमें से एक, बादशाह के स्वामित्व वाला सेविले बार एंड लाउंज है। दूसरा स्थानीय व्यवसायी के स्वामित्व वाला डी ओर्रा क्लब है। विस्फोटों से खिड़कियों के शीशे टूट गए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। दीपक कथित तौर पर बरार के लगातार संपर्क में था, जिसने घटना के कुछ घंटों बाद एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में विस्फोटों की जिम्मेदारी ली थी।

Advertisement

सूत्र ने बताया कि इस पोस्ट में एक अन्य गैंगस्टर की संलिप्तता का भी जिक्र था। उन्होंने यह भी बताया कि हमले की साजिश बरार के इशारे पर रची गई थी। सूत्र ने बताया कि आरोपी दीपक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
chandigarhDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi PoliceHindi Newslatest newsSinger Badshahदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार