गायक बादशाह के क्लब में हुए विस्फोट मामले में गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले साल चंडीगढ़ के दो क्लब पर हुए बम हमले के सिलसिले में कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। इनमें से एक क्लब गायक बादशाह का है।
आरोपी दीपक पंजाब के फरीदकोट का निवासी है और उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। पिछले साल 27 नवंबर को चंडीगढ़ सेक्टर 26 में दो क्लब के बाहर दो विस्फोट हुए थे। इनमें से एक, बादशाह के स्वामित्व वाला सेविले बार एंड लाउंज है। दूसरा स्थानीय व्यवसायी के स्वामित्व वाला डी ओर्रा क्लब है। विस्फोटों से खिड़कियों के शीशे टूट गए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। दीपक कथित तौर पर बरार के लगातार संपर्क में था, जिसने घटना के कुछ घंटों बाद एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में विस्फोटों की जिम्मेदारी ली थी।
सूत्र ने बताया कि इस पोस्ट में एक अन्य गैंगस्टर की संलिप्तता का भी जिक्र था। उन्होंने यह भी बताया कि हमले की साजिश बरार के इशारे पर रची गई थी। सूत्र ने बताया कि आरोपी दीपक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।