मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चरखी दादरी में NH-152D पर भीषण सड़क हादसा, ट्रालों में टक्कर के बाद लगी आग, चालक-परिचालक जिंदा जले

NH-152D accident: चरखी दादरी में एनएच-152डी पर गत देर रात गांव कमोद के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में दो ट्राला आपस में टकराने के बाद आग की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि एक ट्राला के...
आग बुझाने का प्रयास करते दमकलकर्मी। निस
Advertisement

NH-152D accident: चरखी दादरी में एनएच-152डी पर गत देर रात गांव कमोद के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में दो ट्राला आपस में टकराने के बाद आग की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि एक ट्राला के चालक और परिचालक जिंदा जल गए, जबकि दूसरे ट्राला का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हाईवे पर एक ट्राला सड़क किनारे खड़ा था, तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्राले ने तेज रफ्तार में उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों ट्रालों में आग भड़क उठी और देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगे।

Advertisement

मृतकों की पहचान खांडा खेड़ी निवासी चालक राजेश और जींद के रूपगढ़ निवासी परिचालक जयवंत के रूप में हुई है। आग की लपटों में फंसे दोनों बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्राला का घायल चालक, भागेश्वरी निवासी सतवीर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही दादरी और भिवानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सदर थाना प्रभारी सतवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि एफएसएल टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। आग बुझने के बाद जले हुए शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मृतक ट्राला चालक राजेश के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Advertisement
Tags :
Charkhi Dadri accidentCharkhi Dadri NewsHindi NewsNH-152D accidentएनएच-152डी हादसाचरखी दादरी समाचारचरखी दादरी हादसाहिंदी समाचार
Show comments