मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कटी-फटी रेखाओं का सफर... कैमरा हुआ ऑन, करीना कपूर ने शुरू की फिल्म 'दायरा' की शूटिंग

करीना ने सेट की कई सारी वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पहला दिन, 68वीं फिल्म
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म में करीना पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी। यह उनके करियर की 68वीं फिल्म है।

इंस्टाग्राम पर करीना ने सेट की कई सारी वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पहला दिन, 68वीं फिल्म। अद्भुत मेघना गुलजार और वास्तविक पृथ्वी के साथ ‘दायरा'.. प्यार और शुभकामनाएं। ‘‘राजी'',‘‘तलवार'', ‘‘छपाक'' और ‘‘सैम बहादुर'' जैसी हिट फिल्में देने वाली मेघना ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह खबर साझा की। लिखा ' एक धुंधला और कटी-फटी रेखाओं का सफर... हमने आगाज कर दिया है।

Advertisement

दायरा एक अपराध और रोमांचक पृष्ठभूमि पर लिखी गई फिल्म है। इसमें अपराध, दण्ड एवं न्याय से जुड़े सदियों पुराने विरोधाभास को उजागर किया गया है। इसमें वर्तमान समय की सच्चाइयों को समेटते हुए लोगों के मर्म को छूने का प्रयास किया गया है।

इससे पहले करीना को तब्बू और कृति सैनन के साथ 2024 में आई फिल्म 'क्रू' तथा रोहित शेट्टी की फिल्म ' सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। सुकुमारन 2025 में फिल्म ' एल 2: एमपूरान' और 'सरजमीं' में काजोल और इब्राहिम अली खान के साथ नजर आए थे।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDirector Meghna GulzarEntertainment NewsFilm DaayraHindi NewsKareena Kapoorlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments