मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, कई झुलसे

LPG tanker fire: पंजाब के होशियारपुर के गांव मंडियाला के बस स्टैंड पर रात करीब साढ़े 10 बजे एक गैस टैंकर पलट गया, जिससे गैस लीकेज हुई और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि...
टैकर में लगी भीषण आग। निस
Advertisement

LPG tanker fire: पंजाब के होशियारपुर के गांव मंडियाला के बस स्टैंड पर रात करीब साढ़े 10 बजे एक गैस टैंकर पलट गया, जिससे गैस लीकेज हुई और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धमाका इतना जोरदार था कि बस स्टैंड के पास दुकानों और घरों में आग लग गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। घायलों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर से गैस रिसाव के कारण आग आस-पास के घरों तक फैल गई और 15 दुकानों और चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisement

पुलिस ने होशियारपुर-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। उपायुक्त आशिका जैन के अनुसार, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उपायुक्त होशियारपुर ने कहा कि आग किसी सड़क दुर्घटना के कारण लगी होगी। झुलसे हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि गैस टैंकर से हुई सड़क दुर्घटना के बाद गैस लीक हुई थी।

होशियारपुर के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति को मृत लाया गया था, जबकि 5-6 मरीजों की हालत गंभीर है। इसके अलावा, दुर्घटना में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। एक पीड़ित ने बताया कि आग अचानक उसके घर में घुस गई। इस दुर्घटना में उसके परिवार के छह सदस्य भी घायल हुए हैं।

इलाके के निवासियों ने बताया कि सड़क किनारे स्थित सभी घर और दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। आग के कारण सड़क भी बंद कर दी गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर हैं और राहत कार्य जारी है। अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की पूरी संख्या नहीं बताई है, लेकिन और लोगों के मरने की आशंका है।

Advertisement
Tags :
gas tanker fireHindi NewsHoshiarpur Newslpg tanker firepunjab newsएलपीजी टैंकर आगगैस टैंकर में आगपंजाब समाचारहिंदी समाचारहोशियारपुर समाचार