Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में एक Play School में बच्ची से छेड़छाड़, जांच के लिए SIT गठित

बच्ची के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ‘प्लेस्कूल' के बाहर प्रदर्शन किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

गुरुग्राम, 6 नवंबर (भाषा)

Gurugram school molestation: गुरुग्राम के एक जाने-माने ‘प्लेस्कूल' में तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। बच्ची के परिजन ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ‘प्लेस्कूल' के बाहर प्रदर्शन किया। ‘प्लेस्कूल' ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है, कई प्रयासों के बावजूद स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क नहीं हो सका।

बच्ची के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 28 अक्टूबर को एक ‘डिलीवरी मैन' बच्ची के घर आया और सामान देने के बाद उसने बच्ची के बालों को सहलाया। इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को ‘प्लेस्कूल' में उसे गलत तरीके से छूए जाने की एक अन्य घटना के बारे में बताया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता सकी और न ही वह उसे पहचान पाई। अधिकारी ने बताया कि वह यह भी नहीं बता सकी कि ‘प्लेस्कूल' में यह घटना कब और कहां हुई। सदर पुलिस थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
×