Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिंगापुर के स्कूल में आग लगने से एक बच्ची की मौत, आंध्र प्रदेश के Deputy CM का बेटा भी झुलसा

Fire incident in school: कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

सिंगापुर, 9 अप्रैल (भाषा)

Fire incident in school: सिंगापुर के एक स्कूल में मंगलवार को आग लगने से 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर समेत 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 23 से 55 साल तक की आयु के छह वयस्कों और छह से 10 वर्ष की उम्र के 16 बच्चों को रिवर वैली रोड स्थित तीन मंजिला इमारत से बचाया गया जिनमें पवन कल्याण के बेटे भी शामिल हैं।

Advertisement

पुलिस के अनुसार एक लड़की की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पवन कल्याण ने मंगलवार को हैदराबाद में संवाददाताओं को बताया कि वह अपने सात वर्षीय बेटे से मिलने के लिए सिंगापुर रवाना हो रहे हैं। मार्क का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कल्याण ने कहा, ‘‘घटना सिंगापुर में एक ‘समर कैंप' के दौरान हुई, जहां आग लग गई। घटना में कई बच्चे घायल हो गए। (घटना में) एक बच्चे की मौत हो गई। मेरे बेटे के हाथ और पैर झुलस गए हैं। उसे ‘ब्रोंकोस्कोपी' करानी होगी। धुएं के कारण होने वाले नुकसान लंबे समय तक बने रहेंगे।'' जनसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने बेटे से बात नहीं की है।

उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि शंकर की हालत चिंताजनक नहीं है। कल्याण ‘आदवी तल्ली बाटा' (आदिवासी उत्थान कार्यक्रम) अभियान के लिए अराकू घाटी में थे, जब उनकी पत्नी और स्कूल अधिकारियों ने उन्हें इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सिंगापुर रवाना होने के लिए अपना कार्यक्रम बीच में छोड़ दिया।

कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और भारतीय उच्चायोग के माध्यम से सहायता की पेशकश की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना पर चिंता व्यक्त की।

नायडू ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भगवान से शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।'' वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। सिंगापुर में अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर के ‘सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट' (सीबीडी) के पास स्थित इमारत में आग लग गई जहां एक कुकिंग स्कूल, एक थिएटर ग्रुप और बच्चों के लिए रोबोटिक्स संस्थान समेत कई केंद्र हैं।

पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने विजयवाड़ा में जारी एक बयान में कहा कि स्कूल में आग लगने से उपमुख्यमंत्री का छोटा बेटा मार्क शंकर झुलस गया। जनसेना पार्टी के अनुसार, इस घटना के कारण मार्क के हाथ एवं पैर झुलस गए हैं और धुएं के कारण उसके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं। उसका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।

पार्टी ने कहा कि कल्याण पूर्व निर्धारित कामकाज को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाएंगे। चैनल ‘न्यूज एशिया' ने आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री के षणमुगम के हवाले से बताया कि सीबीडी के बाहरी इलाके में स्थित इमारत में आग लगने से 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।

‘सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ)' ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 15 बच्चों समेत कम से कम 20 लोगों को (घायल अवस्था में) अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में इमारत से काला धुआं निकलता और तीसरी मंज़िल पर बच्चे बैठे हुए दिखाई देते हैं। निर्माण कार्य में लगे व्यक्तियों समेत कई लोग फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मचाननुमा कंक्रीट के ढांचे पर चढ़ते हुए दिखाई देते हैं।

बचाव सीढ़ियां और एक संयुक्त प्लेटफॉर्म सीढ़ी को छत पर फंसे बाकी लोगों को बचाने के लिए लगाया गया, जबकि अग्निशमन कर्मी इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग को बुझाने में जुटे रहे। पुलिस और एससीडीएफ कर्मियों ने इमारत और आसपास के परिसर से लगभग 80 लोगों को बाहर निकाला तथा 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

के. के. महिला एवं बाल अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार एसोसिएट प्रोफेसर शशिकुमार गणपति ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता इन रोगियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करना और देखभाल करने वालों को सहायता प्रदान करने की है।'' एससीडीएफ ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

Advertisement
×