मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार की बेटियों को तोहफा, PM मोदी 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये करेंगे स्थानांतरित

योजना का उद्देश्य महिलाओं को ‘आत्मनिर्भर' बनाना है
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत करेंगे। राज्य भर की 75 लाख महिलाओं में से प्रत्येक के बैंक खाते में 10,000 रुपये स्थानांतरित करेंगे। इसके तहत कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को ‘आत्मनिर्भर' बनाना है। उन्हें स्वरोजगार तथा रोजगार के साधनों के माध्यम से सशक्त बनाना है। यह योजना सार्वभौमिक प्रकृति की है, जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी पसंद के रोजगार या आजीविका गतिविधि को आरंभ कर सकें।

Advertisement

आरंभिक चरण में 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी और अगले चरण में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने की संभावना है। यह योजना सामुदायिक भागीदारी पर आधारित होगी और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े विशेषज्ञ उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ताकि वे अपने प्रयासों में सफल हो सकें।

उनके उत्पादों की बिक्री में सहायता के लिए राज्य में ‘ग्रामीण हाट' को और विकसित किया जाएगा। केंद्र और बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारों ने राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर कई विकास और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है।

Advertisement
Tags :
Chief Minister Women Employment SchemeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsNarendra ModiNational Democratic Allianceदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments