मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रैली में तेजस्वी के भाषण के दौरान मंच से टकराया ड्रोन

पटना, 29 जून (एजेंसी) राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान एक ड्रोन मंच से टकरा गया, लेकिन उन्होंने फुरती दिखाते हुए झुक कर खुद को बचा लिया। रविवार को यह घटना उस समय हुई जब...
Advertisement

पटना, 29 जून (एजेंसी)

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान एक ड्रोन मंच से टकरा गया, लेकिन उन्होंने फुरती दिखाते हुए झुक कर खुद को बचा लिया। रविवार को यह घटना उस समय हुई जब पूर्व उपमुख्यमंत्री यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' रैली को संबोधित कर रहे थे। पटना की पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने बताया कि हम घटना की जांच कर रहे हैं। यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र था और ऐसी कोई वस्तु वहां नहीं आनी चाहिए थी। जब रैली हो रही थी, तब पुलिस टीम भीड़ को संभालने में व्यस्त थी। लेकिन मामले की निश्चित रूप से गहन जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments