सोनीपत के गांव खेड़ी में छुट्टी पर आए CRPF के जवान की गोली मारकर हत्या
Haryana Crime: सोनीपत के गोहाना स्थित गांव खेड़ी दमकन में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कृष्ण पुत्र बलवान के रूप में हुई है, जो कुछ समय से छुट्टी पर गांव आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि कृष्ण का कुछ दिन पहले गांव के ही युवकों से डाक कांवड़ लाने के दौरान झगड़ा हुआ था। इसी बीच दो दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था और वह पीजीआई खानपुर कलां में भर्ती है। रविवार रात कृष्ण पत्नी व बच्चे का हालचाल जानने के बाद घर लौट आया था।
देर रात करीब 1:15 बजे वह दोस्तों के साथ गली में टहल रहा था। आरोप है कि तभी गांव के अजय व निशांत वहां आए और कृष्ण के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में माहौल तनावपूर्ण है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।