मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में DIG भुल्लर के खिलाफ मामला दर्ज

सीबीआई ने यह भी पाया कि भुल्लर व उनके परिवार के सदस्यों के पास 5 वाहन थे
Advertisement

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एक नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने 16 अक्टूबर को भुल्लर को एक बिचौलिए के साथ एक कबाड़ विक्रेता से 'सेवा पानी' के नाम पर कथित तौर पर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

चंडीगढ़ के सेक्टर 40बी स्थित मकान संख्या 1489 में उनके आवास पर तलाशी के दौरान सीबीआई ने 7.36 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 2.32 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण, 26 ब्रांडेड, महंगी घड़ियां तथा परिवार के सदस्यों के नाम पर अचल संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि भुल्लर, उनके परिवार के सदस्यों (पत्नी तेजिंदर कौर भुल्लर, बेटे गुरप्रताप सिंह भुल्लर और बेटी तेजकिरण कौर भुल्लर) व अन्य के नाम पर मोहाली, होशियारपुर और लुधियाना जिलों में लगभग 150 एकड़ कृषि भूमि और व्यावसायिक संपत्तियों की खरीद की गई।

Advertisement

सीबीआई ने यह भी पाया कि भुल्लर व उनके परिवार के सदस्यों के पास पांच वाहन थे, जिनमें मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां शामिल थीं। प्राथमिकी में कहा गया है कि भुल्लर और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पांच बैंक खातों और दो सावधि जमा में लगभग 2.95 करोड़ रुपये जमा हैं। सीबीआई ने पाया कि भुल्लर द्वारा आकलन वर्ष 2025-26 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न के अनुसार, सभी ज्ञात स्रोतों से उनकी कुल घोषित वार्षिक आय 45.95 लाख रुपये है।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के दस्तावेजों, नकदी और अन्य संपत्तियों की ज़ब्ती से पता चलता है कि भुल्लर ने "अज्ञात अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की" और अपने कार्यकाल के दौरान "जानबूझकर अवैध रूप से खुद को समृद्ध बनाया"।

एजेंसी ने कहा कि भुल्लर ज़ब्त की गई संपत्तियों के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण भी नहीं दे पाए। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि जांच के दौरान परिवार के सदस्यों की भूमिका की पड़ताल की जा सकती है, जिन्होंने भुल्लर को उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने में मदद की हो सकती है।

Advertisement
Tags :
Bribery caseCBI InvestigationCorruption In PunjabDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDIG Bhullar Arrestedfinancial crimeHarcharan Singh BhullarHindi NewsIllegal Wealthlatest newsLuxury Watches SeizedPunjab Police Corruptionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments