Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jaisalmer Bus Fire : जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आग लगी, जान बचाने के लिए कूदे यात्री; 20 जिंदा जले और 16 गंभीर रूप से झुलसे

कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Jaisalmer Bus Fire : जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जल गए जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।

हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश

Advertisement

जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मीणा ने बताया कि कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच रही है। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। शर्मा ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

चालक ने बस को सड़क किनारे रोका

पुलिस के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब 3 बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने बस को सड़क किनारे रोका। हालांकि कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासी और राहगीर मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य में मदद की। दमकल और पुलिस को सूचित किया गया और घायल यात्रियों को इलाज के लिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यपाल बागडे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक जताया है।

Advertisement
×