चोरी हुई कार को 22 लाख रुपये में खुद ही खरीद बैठा ब्रिटिश युवक, GPS ने खोला राज
चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू) Honda Civic Car: ब्रिटेन में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने गलती से अपनी ही चोरी हुई कार को दोबारा खरीद लिया।सोलिहल, वेस्ट मिडलैंड्स निवासी 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर इवान वैलेंटाइन (Ewan Valentine)...
चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Honda Civic Car: ब्रिटेन में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने गलती से अपनी ही चोरी हुई कार को दोबारा खरीद लिया।सोलिहल, वेस्ट मिडलैंड्स निवासी 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर इवान वैलेंटाइन (Ewan Valentine) ने इस अनोखे अनुभव के बारे में बताया।
फरवरी महीने में इवान की ब्लैक होंडा सिविक (Honda Civic) कार उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने आशंका जताई कि कार मिलने की संभावना कम है। इसके बाद बीमा कंपनी ने उन्हें कार का मुआवजा दे दिया, जिससे उन्होंने 20,000 पाउंड (करीब 22 लाख रुपये) खर्च कर एक और ब्लैक होंडा सिविक खरीदी।
हालांकि, कार खरीदने के कुछ दिनों बाद इवान ने उसमें कुछ अजीब बातें नोटिस कीं। बीबीसी से बातचीत में इवान ने कहा कि कार में पुराने समय की चीजें जैसे कि एक टेंट का खूंटा, क्रिसमस ट्री की सूखी पत्तियां और चॉकलेट बार के रैपर मिले। यही चींजे उनकी पुरानी कार में थी, जो उन्होंने साफ नहीं की थी। इससे उन्हें शक हुआ।
इवान ने जब कार का इनबिल्ट जीपीएस (built-in GPS) चेक किया, तो उसमें उनका खुद का और उनके माता-पिता का पता सेव मिला। तभी उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती से अपनी ही चोरी हुई कार को दोबारा खरीद लिया है।
इवान ने बताया कि इस खोज के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे और दिल जोर-जोर से धड़क रहा था। शुरू में उन्हें लगा जैसे उन्होंने कोई बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह सौदा उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा।