जालंधर में पूर्व MLA शीतल अंगुराल के रिश्तेदार 16 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या
Punjab News: जालंधर में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में पूर्व विधायक और भाजपा नेता शीतल अंगुराल के रिश्तेदार 16 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है।
यह घटना बस्ती दानिशमंदा इलाके के शिवाजी नगर में उस समय हुई, जब किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद तीन युवकों ने विकास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और विकास सड़क पर गंभीर हालत में खून से लथपथ पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि किशोर की हत्या नशे से जुड़े विवाद के कारण हुई है और इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
भाजपा के प्रदेश महासचिव अशोक सरीन ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की और पंजाब सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि जालंधर पश्चिम क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खुलेआम उपलब्धता ने इलाके को अपराधियों का अड्डा बना दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलने पर डिवीजन नंबर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि इस मामले में काला (कालू) नामक युवक मुख्य संदिग्ध है, जो इसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात किया है। परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
