सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक कांस्टेबल को कथित तौर पर हिरासत में प्रताड़ित करने के मामले में एक डीएसपी समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस के आठ कर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कांस्टेबल खुर्शीद अहमद चौहान को अवैध हिरासत में रखने और प्रताड़ित करने के कारण ‘बधिया’ कर दिया गया था। पुलिसकर्मियों को बुधवार और बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारियों में डीएसपी एजाज़ अहमद नायको, सब-इंस्पेक्टर रियाज़ अहमद और छह अन्य शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों ने बृहस्पतिवार को ‘द ट्रिब्यून’ को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को श्रीनगर की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
Advertisement
Advertisement
×