Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराष्ट्र में 3 माह में 767 किसानों ने आत्महत्या की, सरकार चुप : राहुल

नयी दिल्ली, 3 जुलाई (एजेंसी) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने आरोप लगाया कि यह सिस्टम किसानों को मार रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पीआर का तमाशा देख रहे हैं।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 जुलाई (एजेंसी)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने आरोप लगाया कि यह सिस्टम किसानों को मार रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पीआर का तमाशा देख रहे हैं। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली, क्या यह सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं.. ये 767 उजड़े हुए घर हैं और सरकार चुप है। उन्होंने कहा, ‘बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीज़ल महंगा है.. लेकिन एमएसपी की कोई गारंटी नहीं है। किसान कर्ज़ माफी की मांग करते हैं तो उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया जाता है, लेकिन जिनके पास करोड़ों रुपये हैं, उनके कर्ज सरकार आराम से माफ कर देती है। आज की ही खबर देख लीजिए - अनिल अंबानी का 48,000 करोड़ रुपये का एसबीआई फ्रॉड। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे, लेकिन आज हालत ये है कि अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल पर पलटवार करते हुए एक्स पर एक चार्ट साझा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के 15 साल के कार्यकाल में महाराष्ट्र में 55,928 किसानों ने आत्महत्या की। मालवीय ने कहा, ‘’मृतकों को गिनने की राजनीति घृणित है, लेकिन राहुल जैसे लोगों को आईना दिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘’पहले बताएं कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा (एसपी) सरकार के 15 वर्षों में 55,928 किसानों ने आत्महत्या क्यों की?’’

Advertisement

Advertisement
×