71st National Film Awards : ‘कटहल’ ने चखा सफलता का स्वाद, सान्या मल्होत्रा की फिल्म को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
71st National Film Awards : सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' को मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा, निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और एकता आर. कपूर के साथ-साथ नेटफ्लिक्स के कंटेंट मामलों की उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल भी समारोह में शामिल हुईं।
फिल्म मल्होत्रा के किरदार महिमा बसोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक निचली जाति की तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी है। वह एक स्थानीय राजनेता के बगीचे से गायब हुए दो बढ़िया कटहलों को खोजने के मिशन पर निकलती है। फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
निर्देशक ने कहा कि फिल्म को पुरस्कार मिलना यह दर्शाता है कि कैसे साधारण कहानियों को भी काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उपस्थित होना और 'कटहल' के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करना आनंददायक है।