मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

71st National Film Awards : करण जौहर ने रानी मुखर्जी और शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई, कहा- मैं गर्व से फूले नहीं समा रहा

रण ने अपने 'इंस्टाग्राम' पर अभिनेता की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट साझा किया
इंस्टाग्राम हैंडल।
Advertisement

71st National Film Awards : फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने मित्रों और बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। शुक्रवार को आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शाहरुख को "जवान" में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

वहीं रानी को "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। करण ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर दोनों फिल्मों के पोस्टर और अभिनेता/अभिनेत्री के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की। करण ने अपने 'इंस्टाग्राम' पर अभिनेता की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट साझा किया।

Advertisement

उन्होंने लिखा, "शाहरुख भाई! इसे बनने में 33 साल लग गए और मैं गर्व से फूले नहीं समा रहा। आपने जो भी भूमिका निभाई है, उसने भारतीय सिनेमा को नए सिरे से परिभाषित किया है... ‘जवान' और आपकी बाकी सभी फिल्में इस बात का प्रमाण हैं कि आप कितने असाधारण अभिनेता हैं, मैं और पूरी दुनिया आपके साथ है।

आपके लिए जश्न मना रही है और आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपका समर्थन कर रही है। आपके जैसा कोई नहीं है, बधाई हो भाई... आप इसके और इससे भी ज्यादा के हकदार हैं, और आपके ही शब्दों में... पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!" उन्होंने आगे कहा कि मेरी प्यारी रानी...सच में वह हर पर्दे की रानी है। आपके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है!

Advertisement
Tags :
12th Fail71st National Film AwardsAllu ArjunAnil KapoorBest Actor AwardBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsJawaanKajolKaran Joharlatest newsMohanlalNational Film AwardsShahrukh KhanVikrant Masseyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार