कठुआ में बादल फटने और भूस्खलन से 7 की मौत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों समेत चार परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से...
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों समेत चार परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी गांव में एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बेटों समेत पांच लोगों की जान गई। गांव तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया और कई कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा। वहीं, जंगलोट के बागरा गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मां-बेटी की भी मौत हो गई। सेना ने जोध घाटी से छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया।बादल फटने के बाद जम्मू-पठानकोट रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसके कारण लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कुछ को बीच में ही रोक दिया गया।
उधर, किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी। लापता लोगों की तलाश के लिए शुरू किया गया अभियान रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Advertisement