Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली में भारी बारिश के बीच दीवार गिरी, 7 की मौत

लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार सुबह दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज जारी है।अधिकारियों के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में बारिश से गिरी दिवार के बाद मलबा हटाती जेसीबी। -प्रेट्र
Advertisement
लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार सुबह दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज जारी है।अधिकारियों के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को शनिवार सुबह सवा नौ बजे सूचना मिली। पुलिस दल के साथ दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही जैतपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) सभी उपलब्ध कर्मियों के साथ रस्सियां और अन्य बचाव उपकरण लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए आठ लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इनमें से सात लोगों- जिनमें तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हसीबुल (27) के रूप में हुई है, जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों ने गहन तलाशी ली, लेकिन मलबे के नीचे कोई और व्यक्ति नहीं मिला। माना जा रहा है कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव और मिट्टी के कमजोर होने की संभावना जताई है।

सीवर में गिरने से बच्चे की मौत

उत्तरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव में शनिवार सुबह भारी बारिश के बीच खुले सीवर में गिरने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे फरनी रोड पर तब हुई जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।

Advertisement

अस्पताल में आग से एक की मौत

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार स्थित कॉसमॉस अस्पताल के सर्वर रूम में शनिवार दोपहर आग लगने से 28 वर्षीय सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब सवा 12 बजे आग लगने की जानकारी मिली। आठ मरीजों को तुरंत ही पास के पुष्पांजलि अस्पताल में स्थानांतरित किया गया और दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी अमित और डायलिसिस रूम की कर्मचारी हर देवी तथा नरेश को बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
×