सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात बच्चों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मनोहरथाना के प्रभारी नंद किशोर वर्मा ने बताया, 'अब तक सात बच्चों की मौत हो चुकी है।' झालावाड़ जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत ढह गयी। घटना के बाद मलबे का ढेर लग गया। घबराए शिक्षकों, अभिभावकों व आसपास के अन्य लोगों ने बच्चों को मलबे से निकालना शुरू किया। पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले वाले पांच बच्चों की पहचान हो गई है। थाना प्रभारी के अनुसार, इनके नाम कुंदर, कान्हा, रैदास, अनुराधा और बादल भील हैं। घायलों को झालावाड़ अस्पताल और मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया।
-मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
वहीं, राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा, 'घटना के दोषियों को समुचित सजा मिलनी चाहिए और मृतक छात्रों के परिवार को यथायोग्य आर्थिक क्षतिपूर्ति दी जाए।'