आयरलैंड में 6 वर्षीय बच्ची पर नस्लीय हमला, 'Dirty Indian' कहकर लौटने को कहा भारत
Ireland racial attack: आयरलैंड के वाटरफोर्ड सिटी में 6 वर्षीय भारतीय मूल की बच्ची पर कुछ बड़े बच्चों द्वारा हमला किया गया। इस घटना में बच्ची के साथ न केवल शारीरिक मारपीट की गई, बल्कि उसे अपशब्द कहकर नस्लीय टिप्पणी भी की गई। बच्ची को 'डर्टी इंडियन' कहकर भारत लौटने को कहा गया।
पीड़िता की मां अनुपा अच्युतन, जो मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं और अब आयरलैंड की नागरिक हैं, ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उनकी बेटी निया नवीन अपने घर के बाहर खेल रही थी। अनुपा के अनुसार, 8 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों के एक समूह ने बच्ची पर हमला किया, उसे साइकिल से मारा गया और चेहरे पर पांच बार मुक्के मारे गए। एक लड़के ने उसकी गर्दन मरोड़ी और बाल खींचे।
मां ने बताया कि वह अपने 10 महीने के बच्चे को दूध पिलाने के लिए कुछ देर के लिए अंदर गई थीं और निया को दोस्तों के साथ खेलने की इजाजत दी थी। थोड़ी ही देर बाद बच्ची बुरी हालत में घर लौटी।
अनुपा ने कहा, “मैं अपने देश की सेवा करती हूं, एक नर्स हूं। मेरे बच्चे यहीं पैदा हुए हैं। हम बस सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं।” उन्होंने बच्चों को सज़ा देने की बजाय उन्हें सही शिक्षा देने की अपील की है।