पंजाब पुलिस के 6 जवान डोप टेस्ट में फेल, ट्रेनिंग में व्यवहार से हुआ संदेह, घर भेजे
इनमें अर्शदीप सिंह, मनीष और सुमित मल्होत्रा जिला पटियाला निवासी, तेज विक्रमजीत सिंह तरनतारन व आदेश प्रताप सिंह जिला तरनतारन और अमरजीत सिंह लुधियाना शामिल हैं। केंद्र में तैनात सीडीआई के पास प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ये छह संदिग्ध रूप से किसी मादक पदार्थ के प्रभाव में थे और प्रशिक्षण के दौरान नशे में दिख रहे थे।
सेंटर ने इस बारे में लुधियाना के कमिश्नर और पटियाला और तरन तारन के एसएसपी को भेजे गए पत्र में लिखा है, जिसके अनुसार बैच नंबर 270 से छह रंगरूटों (नाम गुप्त) को निलंबित कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि इन 6 को होशियारपुर सिविल अस्पताल में डोप टेस्ट के लिए भेजा गया था। सिविल सर्जन होशियारपुर की रिपोर्ट में ये लोग पॉजिटिव आए हैं।
इन सभी को उनके जिलों में वापस भेज दिया गया है, जहां से उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा। एक वरिष्ठ आईपीएस ने पुष्टि की है कि इन 6 रंगरूटों को नशा मुक्ति उपचार से गुजरना होगा अन्यथा वे अपनी नौकरी खो देंगे। हम उनसे पूछताछ भी करेंगे ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के बाहर से लाए गए पदार्थ का सेवन किया था या किसी स्थानीय व्यक्ति से इसे खरीदा था। प्रशिक्षण केंद्र के डीएसपी(आई) कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी 6 कांस्टेबल को प्रशिक्षण से हटाकर उनके संबंधित जिलों में भेज दिया गया है और इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुखों को भी सूचित कर दिया है।