मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

500 करोड़ रुपये... टिप्पणी पर विवाद, डीके शिवकुमार ने दी नवजोत कौर सिद्धू को ऐसी सलाह

500 Crore Rupees: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू को उनके “मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये” वाले बयान पर सलाह दी कि उन्हें किसी “अच्छे मानसिक अस्पताल” में भर्ती हो जाना चाहिए।...
डीके शिवकुमार की फाइल फोटो।
Advertisement

500 Crore Rupees: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू को उनके “मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये” वाले बयान पर सलाह दी कि उन्हें किसी “अच्छे मानसिक अस्पताल” में भर्ती हो जाना चाहिए।

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को कहा था कि “जो 500 करोड़ रुपये वाला सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।” इस बयान के बाद राजनीतिक हलके में हंगामा मच गया और भाजपा तथा आप ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

Advertisement

उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री व कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, “उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया जाए, किसी अच्छे मानसिक अस्पताल में।” नवजोत कौर ने यह भी कहा था कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले तभी सक्रिय राजनीति में लौटेंगे जब कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि उनके पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को "स्वर्णिम राज्य" बना सकते हैं।

उन्होंने शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, “हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं... लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दे सकें।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, बल्कि “जो 500 करोड़ रुपये वाला सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।” बाद में उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

कौर ने रविवार शाम X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे यह देखकर हैरानी है कि मेरी सीधी बात को कैसे मोड़ दिया गया। हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब पूछा गया कि क्या नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा बन सकते हैं, तो मैंने सिर्फ इतना कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के लिए देने को कोई पैसा नहीं है।”

Advertisement
Tags :
500 crore rupees500 करोड़ रुपयेDK ShivakumarHindi NewsNavjot Kaur SidhuNavjot Singh SidhuShivakumarडीके शिवकुमारनवजोत कौर सिद्धूनवजोत सिंह सिद्धूशिवकुमारहिंदी समाचार
Show comments