ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

5 Years Of Dil Bechara : सुशांत की याद में संजना ने लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट, कहा- आपकी कमी खलती है...

‘दिल बेचारा' के 5 साल पूरे, संजना सांघी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत को याद किया
Advertisement

5 Years Of Dil Bechara : हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री संजना सांघी ने अपनी पहली फिल्म ‘दिल बेचारा' की रिलीज के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया। फिल्म में अपने सह-कलाकार रहे सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित ‘दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक थी। यह 24 जुलाई 2020 को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसका प्रीमियर डिज्नी-हॉटस्टार पर किया गया। ‘धक धक' और ‘कड़क सिंह' में अभिनय के लिए पहचान पाने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ पोस्ट साझा की।

Advertisement

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘हमेशा से था, हमेशा रहेगा, सबसे जादुई। दिल बेचारा और किजी बसु को अपने दिलों में स्थायी जगह देने और हमारी फिल्म का जश्न हमेशा सबसे खास तरीके से मनाने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी रहूंगी...दिल बेचारा के 5 साल। आपकी कमी खलती है सुशांत।''फिल्म मैनी (राजपूत) और किजी (सांघी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लाइलाज बीमारी से ग्रस्त दो लोग हैं।

एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले उसी साल 14 जून को राजपूत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी उम्र 34 वर्ष थी। उनकी मृत्यु की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था।

Advertisement
Tags :
5 Years Of Dil BecharaBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDil BecharaEntertainment NewsHindi NewsLate Sushant Singhlatest newsSanjana SanghiSushant Singh Rajputदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार