Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

5 September Poster : CM धामी ने ‘5 सितंबर' का पोस्टर किया लांच, कहा- फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा उत्तराखंड

राज्य सरकार फिल्म नीति के तहत हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को फिल्म '5 सितंबर' का पोस्टर लांच किया। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में हुई हैं। इसमें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का सशक्त प्रयास किया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। राज्य सरकार फिल्म नीति के तहत हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है ताकि अधिक से अधिक निर्माता–निर्देशक उत्तराखंड की धरती पर फिल्म निर्माण करें। साथ ही राज्य के युवाओं को भी रोजगार एवं मंच प्राप्त हो।

Advertisement

इस प्रकार की फिल्में न केवल उत्तराखंड की प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं बल्कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह दर्शकों के मन को छूने में सफल होगी। इस अवसर पर फिल्म निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला तथा कलाकार संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला, ऋषभ खन्ना भी मौजूद थे।

Advertisement
×