कैथल के पास बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 2 घायल
हरियाणा के कैथल जिले के क्योड़क गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मृतक पंजाब के फरीदकोट के रामेआना के निवासी हैं। मृतकों में नरेंद्र कुमार 62 वर्ष, हकीकत 57 वर्ष, काकू सिंह 67 वर्ष और मक्खन सिंह 60 वर्ष व तारा सिंह 65 वर्ष शामिल हैं। तारा सिंह की मौत बाद में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हुई। घायलों में कुलवंत सिंह और मंदर सिंह शामिल हैं। गांव क्योड़क के पास पिहोवा की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी को हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। हादसे में पिकअप गाड़ी सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वे पिहोवा स्थित गुरुद्वारा साहिब में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सदर थाना पुलिस व बचाव दल ने क्रेन व गैस कटर की मदद से कार को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए कैथल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां अकसर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।