मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झड़पों के बीच 48 प्रतिशत मतदान

पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव
गांव बादल के बूथ नंबर 26 पर बिना सील वाले बैलेट बॉक्स को खोलकर जांच करते सरकारी कर्मचारी।
Advertisement

पंजाब में कई जगहों पर झड़पों और पोलिंग बूथ पर कब्जे की घटनाओं के बीच रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए महज 48 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में 23 जिला परिषदों के 347 जोन के लिए 1249 उम्मीदवारों और 153 पंचायत समितियों के 2838 जोन के लिए 8098 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई है। नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 18,718 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हुई। चुनाव के दौरान दर्जनों जगहों पर झड़पें हुईं, जिसमें करीब छह लोग घायल हुए। हालांकि, पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार हिंसक घटनाओं में कमी आई है।

Advertisement

फिरोजपुर जिले में पंचायत समिति के फत्तावाला जोन से भाजपा उम्मीदवार जगदीप सिंह पर हमला हुआ और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ कैप्चरिंग रोकने की कोशिश करते समय उनकी छाती के बाईं ओर कैंची से हमला किया गया।

गुरदासपुर जिले के गांव साधु चक में बूथ नंबर 127 पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसमें पूर्व सरपंच जुगराज सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए। हलके के विधायक बरिंदरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि बूथ के बाहर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आप कार्यकर्ताओं ने तलवारों से हमला किया।

अमलोह हलके के गांव दीवा गंढुआं में आप वॉलंटियर सुखचैन सिंह पर पोलिंग स्टेशन के अंदर हमला किया गया। बठिंडा जिले के गांव फतेहगढ़ नौ आबाद में पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरप्रताप सिंह घायल हो गए।

रोपड़ जिले के गांव सैदपुर में कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी को घेरकर हमला किया गया।

तरनतारन जिले के गांव काजी कोट में शिरोमणि अकाली दल और ‘आप’ के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और ईंट-पत्थर चले। यहां फर्जी वोटों के मुद्दे पर झगड़ा बढ़ गया। फिरोजपुर के गांव बेटू कदीमन में भी दो ग्रुपों के बीच ईंट-पत्थर चले।

16 बूथों पर कल दोबारा वोटिंग :

पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद 16 पोलिंग बूथों पर मंगलवार को दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। बैलेट बॉक्स लेकर फरार होने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने गांव चाहिया की निर्वाचन अधिकारी रजनी प्रकाश काे हटा दिया गया।

—-

अकाली उम्मीदवार के पति की मौत

बठिंडा (मनोज शर्मा) : बठिंडा जिले के बहमन दीवाना जिला परिषद जोन से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार जसकरन कौर के पति जत्थेदार जगसीर सिंह बल्लूआना की चुनाव पर्ची को लेकर हुए विवाद के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, उनका बीपी अचानक बढ़ गया और उनके परिवार वाले उन्हें बठिंडा ले गए।

Advertisement
Show comments