Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रूपाणी समेत 47 मृतकों की डीएनए से हुई शिनाख्त

अहमदाबाद विमान हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले एक यात्री के अंतिम संस्कार के दौरान शोकाकुल परिजन। -प्रेट्र
Advertisement

अहमदाबाद, 15 जून (एजेंसी)

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गये गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 47 लोगों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के जरिये कर ली गयी है और 24 लोगों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। विमान हादसे के तीन दिन बाद डीएनए मिलान की प्रक्रिया तेज होने के बीच रविवार काे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी शवों की शिनाख्त की गई है, उनका संबंध गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों से है। इस बीच, हादसे की जांच तेज हो गई है। विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) के नेतृत्व में केंद्रीय और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां ​दुर्घटना स्थल पर हैं।

Advertisement

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर क्रैश हो गया था। दुर्घटनास्थल से अब तक 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं। अधिकतर शव इतने जले हुए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही, इसलिए डीएनए परीक्षण किये जा रहे हैं। पीड़ित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए 230 टीम गठित की गयी हैं।

Advertisement
×