ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 45 लोगों की मौत, भाजपा (BJP) ने ममता बनर्जी को ‘निर्मम' बताया

भाजपा ने टीएमसी पर साधा निशाना
फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा को ‘राज्य प्रायोजित' करार दिया और दावा कि इसमें कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है। BJP ने इस हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘निर्मम' हैं क्योंकि हिंसा की घटनाओं के दौरान वह ‘मूकदर्शक' बन सब देख रही थीं। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी। मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए।

Advertisement

80.71 प्रतिशत हुआ मतदान

शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था। मतगणना शुरू होने और शुरुआती रुझान आने के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ‘दादागिरी की राजनीति' मतगणना के दिन भी जारी रही। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा के मतगणना एजेंटों और अन्य विपक्षी दलों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों पर जाने से रोका जा रहा है।

Advertisement
Tags :
‘भाजपाचुनावटीएमसीनिर्ममपंचायतपंचायत चुनावपश्चिमपश्चिम बंगालबंगालबतायाबनर्जीमतदानलोगोंहिंसा