चार राज्य 4 बड़े सड़क हादसे, 3 CRPF जवानों सहित 12 लोगों की मौत, कई घायल
Major road accidents: देश के विभिन्न हिस्सों से बृहस्पतिवार को सड़क हादसों और वाहन दुर्घटनाओं की कई दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिनमें दर्जनों लोग हताहत हुए। कहीं बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, तो कहीं तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हुई। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तक अलग-अलग हादसों में बच्चों, महिलाओं और सुरक्षाबलों के जवानों की मौत ने सिस्टम और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में मासूम जिंदगियां खत्म हुईं, कई परिवारों में मातम छा गया, जबकि घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी है।
उधमपुर में एक वाहन नाले में गिरा, सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन सड़क से फिसल कर एक नाले में गिर गया, जिससे उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कडवा इलाके में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ जब जवान बसंतगढ़ से एक अभियान से लौट रहे थे। वाहन सीआरपीएफ की 187 बटालियन का था। वाहन में 23 जवान सवार थे। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
केरल में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
केरल के कोट्टारकारा में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़ी दो महिलाओं को रौंद दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोट्टारकारा पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग सात बजे हुआ। महिलाओं की उम्र क्रमश: 42 और 23 वर्ष थी और अस्पताल ले जाए जाते वक्त उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति, 50 वर्षीय ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले तालुका अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने के कारण तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ तेजी से और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के बाद चालक और सहचालक दोनों घटनास्थल से फरार हो गए। टीवी चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ट्रक ने पहले सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही दोनों महिलाओं को कुचला और फिर थोड़ा आगे बढ़कर वहां खड़े एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी।
उप्र: ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मथुरा जिले के यमुना पार क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के टायर ‘पंक्चर' होने के कारण अनियंत्रित हुए एक ट्रक के सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार ने बताया कि सिहोरा गांव के पास ट्रक का अगला टायर ‘पंक्चर' हो गया जिससे वह अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी और उसमें आग लग गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार भीम, भूपेंद्र और बबली (सभी 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू (42) नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी लोग राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में लहचोरा कला गांव के निवासी थे। वे कासगंज के सोरों इलाके से गंगाजल लेकर भरतपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में ट्रक की चपेट में आने से चार नाबालिग लड़कों की मौत
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक ट्रक के टक्कर मारने से चार नाबालिग लड़कों की मौत हो गई और दो अन्य लड़के घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे आरमोरी-गढ़चिरौली राजमार्ग पर हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 12 से 16 वर्ष की आयु के छह नाबालिग लड़के जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कटली गांव में सड़क किनारे बैठे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इन लड़कों में से चार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुःख और क्षति की इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ हैं।'' मुख्यमंत्री ने बताया कि दोनों घायलों का गढ़चिरौली जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को नागपुर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है।'' फडणवीस ने कहा, ‘‘मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।''