जूनियर से रैगिंग करने पर पुणे मेडिकल कॉलेज के 3 छात्र निलंबित
पुणे, 30 अप्रैल (एजेंसी) पुणे स्थित राजकीय बीजे मेडिकल कॉलेज के 3 छात्रों को जूनियर चिकित्सकों के साथ रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। उन्हें छात्रावास से भी निकाल दिया गया। ससून जनरल अस्पताल से संबद्ध मेडिकल...
Advertisement
पुणे, 30 अप्रैल (एजेंसी)
पुणे स्थित राजकीय बीजे मेडिकल कॉलेज के 3 छात्रों को जूनियर चिकित्सकों के साथ रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। उन्हें छात्रावास से भी निकाल दिया गया। ससून जनरल अस्पताल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एकनाथ पवार ने कहा कि कॉलेज ने अस्थि रोग विभाग में परास्नातक के दूसरे वर्ष के 3 छात्रों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की। आरोपियों ने अपने विभाग के 4 जूनियर छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें मानसिक रूप से और कभी-कभी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, यहां तक कि छात्रों को धमकियां भी दीं। पवार ने कहा कि अभिभावकों ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन को शिकायत दी थी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×