Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cloudburst in Jammu : जम्मू में कुदरत का कहर... अचानक आई बाढ़ में 3 लोग डूबे, चार को गया बचाया

बच्चों के शवों को बरामद कर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जम्मू, 26 जून (भाषा)

Cloudburst in Jammu : जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिले के विभिन्न इलाकों में आज बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोगों को बचा लिया गया।

Advertisement

राजौरी के कालाकोट उपमंडल के सियालसुई मौ गांव में एक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण शकफत अली (14) और उसकी चचेरी बहन सफीना कौसर (11) डूब गए। बाढ़ में फंसी साइमा (10) को स्थानीय स्वयंसेवकों ने बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे मवेशी चरा रहे थे कि तभी बादल फटने के कारण आई बाढ़ में वे बह गए।

बच्चों के शवों को बरामद कर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया। दुनाडी गांव निवासी बशारत हुसैन (32) का शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक बचाव टीम ने डोडा में लोपा नदी से निकाला। 23 जून को नदी में नहाते समय हुसैन डूब गया था। एसडीआरएफ ने बलदेव राज (35) और सुशील कुमार (25) को कठुआ के नागरी ब्लॉक में जरमल गांव के पास उफनती उझ नदी से बचाया। ये लोग मछली पकड़ने गए थे।

जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण वहीं फंस गए। एसडीआरएफ ने पुंछ में एक व्यक्ति को उफनते नाले से बचाया। बादल फटने के कारण पुंछ के काजी मोरा व डोडा, उधमपुर व रामबन जिलों के विभिन्न ऊंचाई वाले इलाकों में भी बाढ़ की खबरें हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस बीच, राजौरी और डोडा समेत विभिन्न जिलों में प्रशासन ने नदियों, नालों, झरनों के पास तैरने, नहाने, मछली पकड़ने तथा घूमने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस बरसात के मौसम में बाढ़ की संभावित स्थिति के बीच नागरिकों को सतर्क रहने और एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए परामर्श जारी किया गया है।

Advertisement
×