यूरोप के 3 पर्वतारोहियों ने पीओके में की पैराग्लाइडिंग
इस्लामाबाद (एजेंसी)
यूरोप के 3 पर्वतारोहियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान में नंगा पर्वत चोटी पर पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग की। जानकारी के मुताबिक जर्मन पर्वतारोही डेविड गटलर ने नंगा पर्वत से पैराग्लाइडिंग की, जबकि फ्रांस के टिफेन डुपेरियर और बोरिस लैंगेंस्टीन ने स्कीइंग कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। ‘एडवेंचर टूअर्स पाकिस्तान’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नाइकनाम करीम ने बताया कि तीनों विदेशी पर्वतारोहियों ने शेल मार्ग से 8,126 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नंगा पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी। गटलर, डुपेरियर और लैंगेंस्टीन 21 से 24 जून के बीच लगभग 3,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आधार शिविर से कठिन ‘रूपल फेस’ के रास्ते पर्वत चोटी पर चढ़े। गटलर (47) ने पैराग्लाइडर से उतरने की योजना बनाई थी। हालांकि शिखर पर पहुंचने के बाद तेज हवा के कारण उन्हें 7,700 मीटर की ऊंचाई से ही पैराग्लाइडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। गटलर 24 जून को आधार शिविर लौटे, जबकि अन्य 2 पर्वतारोही 27 जून को स्कीइंग कर वापस आए। यह पहला मौका था जब कोई पर्वतारोही रूपल फेस और नंगा पर्वत के शिखर से पहली बार स्कीइंग कर आधार शिविर तक पहुंचे।