नयी दिल्ली, 10 जुलाई (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस ने सेना के एक सिपाही और उसकी महिला मित्र एवं उसके एक अन्य साथी को कथित तौर पर अफीम तस्करी गिरोह चलाने और मणिपुर से राजस्थान तक अफीम की खेप पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिपाही ने तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए छुट्टी ली थी। उन्होंने बताया कि सिपाही अपनी महिला मित्र और एक अन्य साथी के साथ एक कार में जा रहा था और उसे कालिंदी कुंज के पास रोका गया। अधिकारी के मुताबिक, गहन तलाशी में कार के फर्श के नीचे छिपाकर रखे गए अफीम के 18 पैकेट बरामद हुए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सेना द्वारा जारी लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली है।
जम्मू में 70 लाख की हेरोइन के साथ भाई-बहन काबू
जम्मू (एजेंसी) : जम्मू शहर के बाहरी इलाके में भाई-बहन के पास से बृहस्पतिवार को 70 लाख रुपये मूल्य की 550 ग्राम हेरोइन मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरएस पुरा के टांडा गांव निवासी गुरजीत सिंह और उसकी बहन नवनीत कौर के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मीरान साहिब इलाके में बलोल जांच चौकी पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो लोगों को रोका और उनके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद प्रतिबंधित पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की मां को जून में पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।