मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल में 296 सड़कें बंद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत का दौर लगातार जारी है। राज्य में भारी बारिश के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 296 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि 134 बिजली ट्रांसफार्मर और 266 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं। एक ही दिन में 222.8...
नाहन जिले में पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के चलते जाम में फंसे वाहन। -निस
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत का दौर लगातार जारी है। राज्य में भारी बारिश के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 296 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि 134 बिजली ट्रांसफार्मर और 266 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं। एक ही दिन में 222.8 मिलीमीटर बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे ऊना समेत कई जिलों में बरसात का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में सोमवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भी भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को भी ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज, जबकि हमीरपुर, मंडी, शिमला तथा सोलन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार अन्य जिलों में भी इस दौरान मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।

Advertisement

बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के भराड़ी में सर्वाधिक 108.2 मिलीमीटर, मुरारी देवी में 82, नैना देवी में 74.4, मलरौंन में 56.2, भरमाणी में 45.4, ऊना में 38, जोत में 36.2, बड़सर में 23, हमीरपुर और चंबा में 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

भूस्खलन से 8 घंटे अवरुद्ध रहा पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे

नाहन (निस) : पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे रविवार को भारी भूस्खलन के कारण हैवणा के समीप 8 घंटे अवरुद्ध रहा। सैकड़ों वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे रहे। जानकारी के अनुसार हैवणा में सुबह करीब 5 बजे भूस्खलन हुआ। इससे पांवटा साहिब और शिलाई की ओर जाने वाली गाड़ियां जाम में फंस गयीं। समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया दो एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। बता दें कि पिछले साढ़े तीन वर्ष से नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे पर पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिरती हैं। कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर ने बताया कि हाईवे बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलते ही हाईवे को बहाल करने के लिए कंपनी को निर्देश दे दिए गये थे।

Advertisement