फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद से एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार कर 2910 किलोग्राम विस्फोटक तथा हथियार बरामद किये हैं। आरोपी की पहचान डॉ. मुजम्मिल अहमद गनी उर्फ मुसैब के तौर पर हुई है। पुलिस ने इससे पहले एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार किया, जबकि सोमवार को एक स्थानीय मौलवी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार, फरीदाबाद के धौज स्थित अल फ्लाह यूनिवर्सिटी के शिक्षक डॉ. मुजम्मिल ने फरीदाबाद में किराये पर दो जगह कमरा लेकर विस्फोटक छुपाये थे। श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के एक मामले में जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गत 30 अक्तूबर को अल फ्लाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया था। ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू-कश्मीर ले जाने के बाद शनिवार 8 नवंबर की रात पुलिस उसे वापस फरीदाबाद लायी और अल फ्लाह यूनिवर्सिटी परिसर में पूछताछ व छापेमारी की। इसके बाद रविवार को यूनिवर्सिटी से महज 500 मीटर दूर एक मकान के कमरे से करीब 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट व अन्य विस्फोटक तथा हथियार बरामद किए गये। सोमवार को धौज से चार किलोमीटर दूर गांव फतेहपुर तगा स्थित एक मकान से 2563 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और हथियार बरामद किए। पुलिस ने मकान के मालिक मौलवी इश्ताक (35) को भी हिरासत में लिया है।
महिला डॉक्टर समेत 8 गिरफ्तारियां
डॉ. मुजम्मिल गनी समेत देश के विभिन्न हिस्सों से तीन चिकित्सकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से सात कश्मीर से हैं। पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और यूपी में फैले जैश-ए-मोहम्मद तथा अंसार गजवातुल हिंद के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस के अनुसार बरामदगी में एक चीनी स्टार पिस्तौल, बरेटा पिस्तौल, एके-56 राइफल, एके क्रिंकॉव राइफल, विस्फोटक, मैग्जीन, कारतूस, रसायन, रिएजेंट्स, ज्वलनशील सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरियां, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की शीट शामिल हैं। -एजेंसी
