मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाईकोर्ट जज के 29 नाम केंद्र के पास लंबित

कॉलेजियम ने ढाई साल में 221 नाम किए अनुशंसित
सुप्रीम कोर्ट।
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में अपनी तरह के पहले कदम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित न्यायाधीशों के नाम, हाईकोर्ट या शीर्ष अदालत के मौजूदा अथवा सेवानिवृत्त जजों से उनके संबंध तथा सरकार द्वारा पुष्टि की गई सिफारिशों की संख्या की घोषणा की है।

नौ नवंबर, 2022 से 5 मई, 2025 तक हाईकोर्ट में जज पद के लिए कॉलेजियम द्वारा अनुमोदित 221 नामों में से 29 उम्मीदवारों के नाम केंद्र की मंजूरी के लिए लंबित हैं। 221 में से केवल 14 हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त अथवा सेवारत सदस्यों से संबंधित थे।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक जारी आंकड़ों के अनुसार, हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा अनुमोदित 303 उम्मीदवारों में से 170 को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। उस समय पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ इसके प्रभारी थे। आंकड़ों से पता चलता है कि 17 नाम अब भी सरकार के पास मंजूरी के लिए लंबित हैं। अनुशंसित 303 नामों में से 12 हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के पूर्व या सेवानिवृत्त जजों से संबंधित थे और एक नाम जो हाईकोर्ट या शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त या सेवारत सदस्य से संबंधित था, उसे केंद्र द्वारा मंजूरी नहीं दी गई थी। इसी तरह, 11 नवंबर, 2024 से पांच मई, 2025 तक के आंकड़ों में सीजेआई संजीव खन्ना के नेतृत्व में शीर्ष अदालत के कॉलेजियम द्वारा हाईकोर्ट में जज पद के लिए कुल 103 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी, जिनमें से 51 नामों को मंजूरी दी गई है। आंकड़े बताते हैं कि 12 नाम अब भी केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए लंबित हैं। केवल दो उम्मीदवारों के संबंध सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त अथवा मौजूदा न्यायाधीशों से हैं।

 

 

Advertisement
Show comments