मजीठिया के घर से 29 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 2 iPad और 8 डायरियां जब्त, विजिलेंस एक्शन से गरमाई राजनीति
चंडीगढ़, 25 जून (एजेंसी/वेब डेस्क)
Bikram Singh Majithia: पंजाब में ड्रग्स और अवैध संपत्ति मामलों में कड़ी कार्रवाई के तहत बुधवार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो और पुलिस की संयुक्त टीम ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर छापा मारा। इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 iPad, 8 डायरियां और कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
छापेमारी का नेतृत्व हाल ही में निलंबन के बाद बहाल हुए AIG स्वर्णदीप सिंह (PPS) ने किया, जो फिलहाल विजिलेंस मोहाली की फ्लाइंग स्क्वाड टीम में कार्यरत हैं।
क्या है मामला?
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ वर्ष 2021 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स से जुड़े केस की जांच पहले से चल रही है। इसके अलावा, हाल ही में उनके और उनसे जुड़े व्यक्तियों की संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच भी शुरू की गई थी।
बुधवार को विजिलेंस ब्यूरो और पंजाब पुलिस ने राज्यभर में 25 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की, जिसमें अमृतसर के 9 ठिकाने शामिल हैं। इसी क्रम में मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर बड़ी संख्या में अधिकारियों ने दबिश दी।
मजीठिया और परिवार का आरोप
बिक्रम मजीठिया और उनकी पत्नी व अकाली दल विधायक गनीव कौर मजीठिया ने दावा किया कि करीब 30 अधिकारियों की टीम उनके घर में जबरन घुसी और बच्चों को डरा-धमका कर घर का माहौल “आतंकित” कर दिया।
एक वायरल वीडियो में मजीठिया विजिलेंस अधिकारियों से बहस करते दिखाई देते हैं, जिसमें वे कहते हैं: “आपने जबरदस्ती घर में घुसकर कानून का उल्लंघन किया है। FIR है तो बताइए, मैं कानून का पालन करने को तैयार हूं।”
बिक्रम मजीठिया ने सोशल मीडिया पर लिखा
“भगवंत मान जी, चाहे जितनी भी एफआईआर करवा लें, न मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज को दबा सकती है। मैं पंजाब के मुद्दों पर पहले भी बोलता रहा हूं और आगे भी बोलता रहूंगा।”
राजनीतिक घमासान तेज
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस छापेमारी की तीव्र निंदा की और इसे आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा विपक्ष को दबाने की कोशिश करार दिया।
खैहरा आए मजीठिया के पक्ष में
पंजाब में वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के घर विजिलेंस छापे को लेकर अब राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने मजीठिया के समर्थन में खुलकर बयान देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा है।
खैहरा ने बुधवार को अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए विजिलेंस छापे की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा कि "पंजाब को एक 'पुलिस राज्य' (Police State) में तब्दील किया जा रहा है।"
खैहरा बोले, “मैं बिक्रम मजीठिया के खिलाफ की गई विजिलेंस रेड की कड़ी निंदा करता हूं। यह पूरी तरह राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रही है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। खैहरा ने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक बदले की भावना से काम करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।