Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस

यूपीएससी ने 14 को बुलाई डीपीसी की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)

हरियाणा में 27 एचसीएस अधिकारी बहुत जल्द आईएएस प्रमोट हो सकते हैं। प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी 14 जुलाई को डीपीसी की बैठक बुला ली है। हरियाणा में लंबे समय से वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अफसरों को खाली पदों पर आईएएस चयनित करने का मामला लटका हुआ है। इससे पहले 2019 में हुई बैठक में एक साथ 40 आईएएस अफसर बने थे। अब एक साथ 27

Advertisement

अफसर बनेंगे।

एचसीएस से आईएएस नियुक्त करने के लिए वर्ष 2020 में 3, 2021 में 4, 2022 में 8, 2023 में 10 और 2024 में दो पद खाली हुए हैं। इस तरह कुल 27 एचसीएस अफसर आईएस में नियुक्त होंगे। हर वर्ष के खाली पदों का तीन गुना अफसरों के नाम यूपीएससी में भेजे जाते हैं। हरियाणा सरकार ने तीनों बैच के अफसरों को आईएएस के लिए पात्र माना हुआ है और तीनों बैच के 27 अफसरों को आईएएस चयनित करने की सिफारिश की हुई है। दरअसल वर्ष 2002 बैच के कुछ एचसीएस अफसरों के बारे में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिसार अदालत में आरोप पत्र दायर किया हुआ है, मगर अभी तक आरोप तय नहीं हुए है। हाईकोर्ट में लंबित मामले के चलते हाईकोर्ट ने निचली अदालत को अगली सुनवाई की तारीख तक सुनवाई न करने के लिए कहा हुआ है।

हरियाणा के पूर्व तथा मौजूदा महाधिवक्ता ने 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आईएएस बनाने के लिए कानूनी राय देकर कहा हुआ है कि इन्हें प्रमोट करने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है। सॉलिसिटर जनरल ने अलग राय देते हुए कहा था कि जब अदालत में चालान पेश हो जाता है तो उसे आरोप पत्र दायर करने के रूप में माना जाएगा। इस राय के बाद एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान ने 2002 बैच के अफसरों को प्रमोट करने के लिए हरी झंडी दे दी।

Advertisement
×