Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

26 एमबीबीएस छात्र निलंबित, 14 का प्रवेश रद्द

नयी दिल्ली, 3 मई (एजेंसी) राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने नीट-यूजी 2024 में कदाचार में संलिप्त पाए गये 26 एमबीबीएस छात्रों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 मई (एजेंसी)

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने नीट-यूजी 2024 में कदाचार में संलिप्त पाए गये 26 एमबीबीएस छात्रों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 14 छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया है। नीट यूजी 2024 परीक्षापत्र लीक मामले में कई एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अनुचित साधनों के इस्तेमाल के मामलों की पहचान की और 42 अभ्यर्थियों को तीन वर्षों के लिए नीट यूजी से वंचित कर दिया। इसके अलावा नौ अभ्यर्थियों को 2025 और 2026 सत्रों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले 215 अभ्यर्थियों पर जांच लंबित रहने तक रोक लगाई गई है।

Advertisement

नीट-यूजी परीक्षा से पहले हुई ‘मॉक ड्रिल’: मेडिकल प्रवेश परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को सभी नीट-यूजी केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की गयी। नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को देश भर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस साल, 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। शिक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर त्रिस्तरीय निगरानी की जाएगी।

Advertisement
×